9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर की कुर्की होता देख दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार को पुलिस हत्या मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली दोनों अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है

सूर्यगढ़ा.

स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार को पुलिस हत्या मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली दोनों अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई रोक दी. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि हत्या मामले में फरार लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले नंदन यादव के पुत्र अभियुक्त अभी कुमार ने कुर्की जब्ती शुरू होने के बाद पुलिस दबिश के कारण सूर्यगढ़ा थाना में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जबकि दूसरे अभियुक्त राजाराम यादव के पुत्र बिट्टू कुमार द्वारा लखीसराय न्यायालय में आत्मसमर्पण किये जाने की सूचना है. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया की उक्त हत्याकांड मामले में पांच में से तीन अभियुक्तों ने पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. गुरुवार को फरार दो अभियुक्त के आत्म समर्पण के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी गयी. बता दें लक्ष्मीपुर गांव में तीन व चार मई 2025 की रात्री में अपने घर से थोड़ी दूर बथान पर सो रहे इसी गांव के रहने वाले 70 वर्षीय पशुपालक सुरो यादव उर्फ सुरेश यादव की पशु बांधने वाले खूंटे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. घटना में कुल आठ लोगों की संलिप्तता बतायी गयी थी, जिसमें तीन अज्ञात के अलावा पांच लोगों को नामजद किया गया. घटना में फरार चल रहे नामजद पांच अभियुक्तों के घर पुलिस द्वारा इश्तिहार चिपकाये जाने के 24 घंटे के अंदर कांड संख्या 135/25 में नामजद तीन अभियुक्तों वकील यादव, चंदन यादव एवं नंदन यादव द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel