लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन में गुरुवार को राज्य खाद्य उपभोक्ता के प्रधान सचिव एन श्रवण कुमार के द्वारा वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी के साथ नीलामी पत्र बाद की समीक्षा की. राज्य खाद्य निगम लखीसराय द्वारा 10 मिनट के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद लंबित होने की बात कही गयी. 10 मिनट में न्यू बिहार मिनी राइस मिल आरलाल कॉलेज, मनीष राइस मिल परमानंद सिंह शर्मा, लक्ष्मी राइस मिल हसनपुर, बिहार राइस मिल वियाडा लखीसराय, आकाश मिनी राइस जखराज स्थान लखीसराय, महावीर राइस मिल हसनपुर, मोहनपुर पैक्स मोहनपुर पिपरिया, लक्ष्मी राइस मिल पवन कुमार सिंह नया टोला हसनपुर, लवली राइस मिल तेतरहाट, आरती इंडस्ट्रीज राइस मिल वियाडा लखीसराय के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद लंबित है. इस पर प्रधान सचिव ने सभी वादों में निहित राशि की सूली एक माह के भीतर करने की निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

