लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बुधवार को सभी बीएलओ एवं नप कर्मियों को एमुरैशन फॉर्म अपलोडिंग की समीक्षा की. साथ ही उपस्थित सभी कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया. नगर परिषद लखीसराय में नप ईओ अमित कुमार के नेतृत्व में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. मंगलवार की देर शाम एवं बुधवार को सुबह से मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया गया. पुनरीक्षण कार्य सभी नप कर्मी द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ नप ईओ स्वयं कार्य में तेजी लाने के लिए सभी कर्मियों बीएलओ को निर्देश भी दिया है. इस कार्य में स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि समेत प्रभारी टैक्स दरोगा बीरेंद्र कुमार, कार्यानंद कुमार, कार्यपालक सहायक विकास कुमार, सूरज राउत, बबलू कुमार समेत लगभग सभी नप कर्मी को लगा दिया गया है. नप ईओ ने बताया कि इस कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

