बड़हिया. चुनावी माहौल में आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकाली. यह रैली पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय से निकाली गयी, जिसकी शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी और संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की. रैली नगर के प्रमुख स्थलों श्रीकृष्ण चौक, बाइपास मोड़, प्रखंड कार्यालय, रेफरल अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कोठारी चौक, लोहिया चौक, नागवती स्थान, जगदंबा स्थान और गणेश मंदिर से होती हुई नगर परिषद कार्यालय पहुंची और वहां से पुनः विद्यालय लौटी. बच्चों की साइकिलों पर मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लगायी गयी थीं. छात्र-छात्राएं ‘लोकतंत्र की पहचान, मतदाता है सबसे महान’ और ‘वोट हमारा अधिकार, बने मजबूत लोकतंत्र हमारा’ जैसे नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे. रैली का नेतृत्व संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने किया. वहीं, कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक प्रेम कुमार, कुमार सौरभ, ताराचंद किशोर और प्रभाकर कुमार का सहयोग रहा. रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

