नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में रजौना में किसानों का किया गया ई-केवाईसी
अशोक धाम मंदिर परिसर में किसानों के लिए लगाया गया था शिविर
लखीसराय. किसानों के रजिस्ट्री के लिए सोमवार से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक रजौना चौकी स्थित अशोक धाम मंदिर परिसर में कैंप शुरू कर दिया गया है. सोमवार को रजौना के राजस्व कर्मचारी वेदप्रकाश एवं कृषि समन्वयक विकास कुमार ने किसानों का पहले सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी किया गया. इधर, राजस्व कर्मचारी का आईडी नहीं खुलने के कारण एक भी किसान का रजिस्ट्री नहीं हो सका. किसानों से उनके नाम की राजस्व रसीद, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन लेकर किसानों का रजिस्ट्री किया जाना है. कृषि समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि 23 किसानों का ई-केवाईसी किया गया. कर्मचारी का आईडीनहीं खुलने के कारण किसी भी किसान का रजिस्ट्री नहीं हो सका. कैंप में 40 से अधिक किसान बारी बारी से पहुंचे थे.
——————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

