31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव कार्यक्रम को ले 16 तक ऑनलाइन पंजीकरण

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव कार्यक्रम को ले 16 तक ऑनलाइन पंजीकरण

लखीसराय. आगामी 15 मार्च से पूरे राज्य में प्रारंभ हो रहे मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव कार्यक्रम को लेकर बच्चों का निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कार्य में तेजी लाये जाने को लेकर डीइओ यदुवंश राम द्वारा निर्देश पत्र जारी किया गया है. सभी डीपीओ, बीइओ, सरकारी-गैर सरकारी मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को भेजे निर्देश पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में भाग लेने के लिए कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 15 मार्च तक बीएसएसए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कार्य को प्रमुखता से संपादित करें. विद्यार्थियों के बीच खेलों से लेकर विश्व स्तर पर खेलों के बारे में ज्ञान प्रदर्शित करने एवं मित्रवत प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बीएसएसए द्वारा मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में खेल से संबंधित प्रश्नोत्तरी होगी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रथम चरण, जिलास्तरीय, जिसके चार ऑनलाइन राउंड्स प्रतियोगिता आयोजित होगी. बता दें कि 15, 16 एवं 22, 23 मार्च को शनिवार और रविवार के दिन चार राउंड में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दूसरे चरण के अंतर्गत बिहार के सभी नौ प्रमंडलों में एक दिवसीय लिखित एवं ऑन स्टेज राउंड प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें जिले की शीर्ष तीन टीमें संबंधित प्रमंडल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस तरह मुंगेर प्रमंडल में छह अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम चरण विहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना में आयोजित किया जायेगा. जिसमें प्रमंडल स्तरीय शीर्ष तीन टीमें भाग लेगी. डीइओ द्वारा निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में भाग लेने के लिए कक्षा 06 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को एक से 15 मार्च 2025 तक बीएसएसए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण अविलंब कराना सुनिश्चित करें. समग्र शिक्षा डीपीओ कुमारी दीप्ति को अपने स्तर से सतत अनुश्रवण करते हुए पंजीकरण कार्य सुनिश्चित कराने का दायित्व दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें