9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी

मैट्रिक परीक्षा 2026 सत्र 2025-26 में शामिल होने वाले कक्षा 9वीं के नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी लेट फाइन के साथ 30 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

लखीसराय. मैट्रिक परीक्षा 2026 सत्र 2025-26 में शामिल होने वाले कक्षा 9वीं के नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी लेट फाइन के साथ 30 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वेबसाइट http://secondray.biharboardonlin e.com पर 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए नियमित को 450 रुपये और स्वतंत्र कोटि को 580 रुपये देने होंगे. इस तय अवधि में विद्यालय के प्रधान द्वारा लेट फाइन के साथ निर्धारित शुल्क 27 अगस्त तक जमा कर देना होगा. तभी रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन 30 अगस्त तक भरा जा सकता है. किसी कारणवश किसी का ऑनलाइन आवेदन भरना छूट जाता है, तो शुल्क जमा करने की अवधि 27 अगस्त के बाद यानि 30 अगस्त तक आवेदन भरा जा सकता है. कुछ विद्यालय द्वारा जितने का शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे जा रहे हैं. इसके लिए ही शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त एवं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक निर्धारित है. इस अवधि तक भी यदि शुल्क जमा किये जाने के बाद किसी का रजिस्ट्रेशन आवेदन नहीं भरा जाता है, तो तय अवधि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इसके बाद में उत्पन्न किसी समस्या के लिए विद्यालय के प्रधान जिम्मेदार होंगे.

डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर त्रुटि सुधार का निर्देश

लखीसराय. जिलेभर के मैट्रिक एवं इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षक को वर्ष 2025 के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत छात्र-छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड निर्धारित पोर्टल से डाउनलोड कर त्रुटि सुधार के साथ प्रधान शिक्षक के हस्ताक्षर के साथ घोषणा युक्त पंजीयन कार्ड को 24 अगस्त तक अनिवार्य रूप से अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में डीइओ यदुवंश राम द्वारा जारी निर्देश पत्र के अनुसार लगातार मौका प्रदान किये जाने के बावजूद कार्य असंतोष जनक पाया जा रहा है. इसके लिए एक बार फिर नये सिरे से यह मौका प्रदान किया गया है. इसमें अगर लापरवाही बरती जाती है तो निर्दिष्ट कार्य में शिथिलता के लिए संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. लखीसराय जिले के टोटल इस कार्य को पूर्ण नहीं करने वाले 45 शिक्षण संस्थान को कोड के साथ लिस्ट उपलब्ध कराते हुए डीइओ द्वारा निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel