मेदनीचौकी. प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को बारिश के बुंदा-बांदी होने से दलहन व तिलहन के फसल को नुकसान होने की चर्चा किसानों में होती रही. अगंतर बुआई वाला सरसों का फसल की कटनी शुरू है. ऐसे में कटे हुए सरसों के बोझा पर बारिश का पानी पड़ने से सरसों का दाना काला पड़ कर खराब हो सकता है. उपज दर प्रभावित हो सकता है. किसानों ने कहा कि दलहन का भी यही हाल है. बारिश की बुंदे दाल के अनाज को भी खराब करेगा. जबकि अगंतर बुआई वाला सरसों का फसल में इस बार अच्छी वृद्धि थी, लेकिन अंतिम घड़ी में प्राकृतिक आपदा का आफत फसल को प्रभावित कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है