लखीसराय. शहर के बीचोबीच शहीद द्वार के समीप शनिवार को शटर बंद खाली पड़े एक दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. लोगों की सूचना पर अग्निशमन दस्ता फायर मैन दिनेश पासवान के नेतृत्व में पहुंचे दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने पर दूसरे दुकान के दुकानदार द्वारा बंद पड़ी दुकान के मालिक को बुलाकर दुकान खुलवाया तो अंदर धुआं उठ रहा था. जिसे सभी ने मिलकर बुझा दिया. दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में सिर्फ कुछ कागजात थे जो जल गये. दुकान खाली होने की वजह से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं सदर प्रखंड की बालगुदर पंचायत व मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी साइड बोधि टोला में अचानक आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया. हालांकि, अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक घर में रखे काफी सामान जल चुके थे. घर में रखे अनाज, कपड़ा, गहना जेवर नकद पैसा आदि जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना के पीड़ितों में बोधि टोला निवासी पूर्व मंडल के पुत्र संतोष मंडल, वाल्मीकि मंडल के पुत्र गाड़ो मंडल धातोल मंडल के पुत्र राज किशोर मंडल, घनश्याम मंडल के पुत्र रामविलास मंडल व इनके भाई ओमप्रकाश मंडल शामिल है. मुखिया प्रतिनिधि शत्रुध्न कुमार ने बताया कि पांच घरों में करीब ढाई लाख की संपत्ति जली है. खाना बनाने के दौरान चूल्हा से आग की चिंगारी के कारण आग लगने की बात बताई जा रही है. घटनास्थल पर सदर अंचल की सीओ सुप्रिया आनंद नहीं पहुंच पायी है. सभी पीड़ितों ने सीओ को एक आवेदन दिया है, जबकि मुखिया अनिल सिंह उर्फ मखरू सिंह ने पीड़ित परिवार को खाने पीने का सामान मुहैया कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है