13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

मुहर्रम में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने की. बैठक में सूर्यगढ़ा एवं मानिकपुर थाना के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने पर्व के दौरान सतर्कता बरतने पर जोर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई सुरक्षा उपाय किये जायेंगे. प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. सभी ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होगा. विभिन्न अखाड़ा के खलीफा से ताजिया व सिपल का जुलूस निकालने का समय, ताजिया के पहलाम आदि का समय की जानकारी ली गयी, ताकि पर्व के समय विधि-व्यवस्था बनाये रखने में कोई परेशानी नहीं हो. पदाधिकारी ने कहा कि सभी अखाड़ा के लोग समय सीमा का पालन करें. खासकर ताजिया का पहला निर्धारित समय सीमा के अंदर कर ले. बैठक में मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सूर्यगढ़ा थाना के एसआई रामबाबू राय, मो आलम, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, दवा कारोबारी सह सामाजिक कार्यकर्ता विजय यादव, कमरुद्दीन अंसारी, रिजवान राईन, मोहम्मद फसी अहमद, शैलेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel