13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा: चौथे चरण में 4323 अभ्यर्थियों में से 1468 रहे अनुपस्थित

सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में सिपाही भर्ती परीक्षा का चतुर्थ चरण भी बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त संपन्न हुआ.

लखीसराय. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक संसाधन से सख्ती जैमर के सहारे, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर रोक के साथ सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में सिपाही भर्ती परीक्षा का चतुर्थ चरण भी बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त संपन्न हुआ. जिला मुख्यालय के आसपास के कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में परीक्षा आयोजित किया गया. जिसमें निर्धारित 4323 अभ्यर्थियों में से 1468 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जबकि अन्य तीन चरणों की तुलना में सबसे कम 2855 अभ्यर्थी ही परीक्षा में भाग लिए. जिसमें राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय मे 127 अभ्यर्थियों के क्षमता में ही कमी कर दी गयी थी. पूर्व में यहां 600 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की जाती थी, जिसमें से इस बार मात्र 473 अभ्यर्थियों के लिए ही व्यवस्था की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में निर्धारित 650 अभ्यर्थी में से 429 परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह केआर के उच्च विद्यालय में 550 के जगह 350, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय चितरंजन रोड में 310 के जगह 192, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में 450 की जगह 286, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में संशोधित निर्धारित 473 के जगह 315, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 540 के जगह 365, नाथ पब्लिक स्कूल में 450 के जगह 293, संत जोसेफ स्कूल में 300 के जगह 208, जबकि आरलाल कॉलेज में 600 के जगह 417 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन एग्जाम सेंटर पर 222 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रखी गयी थी. मोबाइल के साथ-साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतः रोक लगी रही. केंद्रीय कर्मचारी चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा के मात्र एक पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. प्रथम चरण के परीक्षा में जहां 1257 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे तो द्वितीय चरण में रविवार को संपन्न परीक्षा के दौरान 1067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे. जबकि तीसरे चरण में भी 1043 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं. इधर, बुधवार को संपन्न चौथे चरण की परीक्षा में पूर्व निर्धारित अभ्यर्थियों में ही 127 की कमी रही. जबकि शेष बचे 4323 में भी 2855 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.

सिपाही भर्ती परीक्षा में लापरवाही, दो वीक्षक से स्पष्टीकरण

लखीसराय. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा ली जा रही सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में प्रतिनियुक्त दो वीक्षकों द्वारा किये गये लापरवाही को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने की मांग की है. डीईओ कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार तीसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय कजरा के शिक्षिका श्वेता कुमारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय टोरलपुर के शिक्षक गौरव कुमार बिना सूचना परीक्षा केंद्र राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय से अनुपस्थित रहे हैं. जबकि परीक्षा को लेकर वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति के बाद इनके द्वारा परीक्षा केंद्र पर योगदान भी दिया गया था. परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक द्वारा उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा संचालन में परेशानी होने की बात कही गयी है. डीइओ ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश देते हुए कहा है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करते हुए विभागीय दंड अधिरोपित हेतु अनुवर्ती कार्रवाई प्रारंभ की जाय. निर्देश पत्र प्रधान शिक्षक को भेजते हुए बीडीओ को अनुपालन कराने के लिए प्रतिलिपि भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें