लाल इंटरनेशनल स्कूल में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन
लखीसराय. सदर प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को स्कूली बच्चों ने भव्य विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का आयोजन किया. विज्ञान मेला में पुस्तकों के स्टॉल के साथ फूड स्टॉल भी सजाया गया था. मेला में आने वाले हर अभिभावक बच्चों द्वारा तैयार व्यंजनों को खरीद कर रसास्वादन किया. बच्चों द्वारा बनाये गये व्यंजनों का नप सभापति अरविंद पासवान, डीईओ यदुवंश राम एवं अभिभावकों ने भी रसास्वादन किया. इससे पहले डीईओ यदुवंश राम, लाल इंटरनेशन स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रियंका कुमारी एवं समाजसेवी सह पिपरिया प्रमुख पति रामविलास शर्मा सीताराम सिंह व अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.विज्ञान प्रदर्शनी के 26 व 18 फूड स्टालों पर सजा था 32 व्यंजन
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया. एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक सोच के साथ बच्चों ने 26 तरह का प्रदर्शनी लगाया था. बच्चों ने अपनी प्रदर्शनी में आधुनिक भारत का सपना प्रदर्शित करने का सफल प्रयास किया. प्रदर्शनी में आये अभिभावकों ने बच्चों के मॉडल की खुलकर प्रशंसा की. बच्चों ने 18 फूड स्टालों पर 32 तरह का व्यंजन तैयार कर सजाया था, जिसे अभिभावकों ने खुद से खरीद कर रसास्वादन किया.प्रदर्शनी के जरिए बच्चों में जागृत हुई व्यापारिक भावना
स्कूली बच्चों ने फूड स्टॉल पर सजाये गये व्यंजन को बेचने का अनोखा अंदाज अपनाया था. बच्चे अपने व्यंजन बिक्री के लिए अभिभावकों से स्वाद चखने की अपील करते देखे गये. छोटे छोटे बच्चों के इस अनोखे अंदाज से शिक्षक व अभिभावक भी कायल हो गये. व्यंजनों के बिक्री से बच्चों ने खुब की कमायी.बाल मेला में बच्चों ने आइसक्रीम का उठाया लुत्फ
लाल इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे बच्चों के मनोरंजन के लिए बायस्कोप सिनेमा व झूला भी लगाया गया था. बच्चों ने वैज्ञानिक दिमाग से शोले फिल्म को प्रदर्शित कर अभिभावकों को दिखाया. बच्चों ने आइसक्रीम का भी बॉक्स मेला में ला रखा था, जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया.मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य जांच भी थी सुविधा
विज्ञान मेला में मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. कैंप में मौजूद चिकित्सक डॉ संतोष कुमार व अन्य ने बच्चों एवं अभिभावकों का स्वास्थ्य जांच किया तथा आवश्यक सुझाव एवं दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी. मौके पर प्राचार्य मनीषा कुमारी, यशवंत सिंह, राजीव रंजन, सुमन कुमार, रितेश ड्रोलिया, एकता ड्रोलिया सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है