पूछताछ के बाद छोड़े गये हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्ध
घटना में अंतरजिला लुटेरे का भी हो सकता हाथ, पुलिस कर रही छापेमारी
लखीसराय. लूटपाट मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. जिले के कवैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड मकुना वार्ड नंबर 29 स्थित दवा व्यवसायी उत्तम साव के घर में डाका डाला गया था. जिससे पीड़ित परिजनों में आक्रोश व्यक्त है. विदित हो कि 27 दिसंबर शनिवार की मध्य रात्रि मेडिकल दुकानदार उत्तम साव के बाइपास स्थित घर में छह की संख्या में नकाबपोश अपराधी प्रवेश कर गया और हथियार के बल पर जेवरात व नकद सहित कुल चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली थी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ शिवम कुमार व कवैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच तथा जानकारी लेकर डॉग स्क्वायड टीम के जरिये जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि इस मामले में कवैया थाना पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, विशेष जानकारी नहीं मिलने तथा हिरासत संलिप्तता न होने पर उसे छोड़ दिया गया.लूट की घटना में अंतरजिला गिरोह का भी हो सकता है हाथ
दवा व्यवसायी के घर हुए लूटपाट की घटना में अंतरजिला गिरोह का भी हाथ हो सकता है, जिसको लेकर पुलिस काफी सजग है तथा आसपास के जिलों में भी तलाशी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि कई बार देखा गया है कि बाहरी गिरोह का अपराधी द्वारा इस जिले में आकर घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल जो भी हाल के दिनों में लगातार हो रहे इस तरह की घटना व उसका पटाक्षेप नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

