17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण में

आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए शीघ्र ही महिला सुपरवाइजर की बहाली प्रक्रिया जून माह में ही शुरू कर दी गयी थी. यह लंबित कार्य अब लगभग अंतिम चरण में है.

लखीसराय. आचार संहिता का प्रतिबंध समाप्त होने के पश्चात प्रायः सभी विभागों में पेंडिंग कार्यों के निष्पादन को लेकर प्रयास शुरू कर दिये गये थे. इसी क्रम में सरकार के प्रायः सभी योजनाओं में अहम भूमिका निभा रहे आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए शीघ्र ही महिला सुपरवाइजर की बहाली प्रक्रिया जून माह में ही शुरू कर दी गयी थी. यह लंबित कार्य अब लगभग अंतिम चरण में है. काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लिस्ट भी तैयार कर लिया गया है. काउंसलिंग प्रक्रिया के समाप्ति तक 70 अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में भाग लेकर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. बताते चलें कि जिले भर के विभिन्न बाल विकास परियोजना कार्यालय में अनुबंध के आधार पर नौ महिला सुपरवाइजर की नियुक्ति की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव को लेकर लंबित था. जिसके लिए आचार संहिता समाप्त होने पर महिला पर्यवेक्षिका सीधी भर्ती के कुल 09 (नौ) रिक्त पद पर अनुबंध के आधार पर नियोजन हेतु कुल 77 आवेदिकाओं के प्रमाण-पत्र का सत्यापन का कार्य लगातार तीन दिनों में कलेक्ट्रेट परिसर में अवस्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया. जबकि 22 महिला सुपरवाइजर पूर्व से ही कार्यरत है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया काफी लंबी खींचने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया पेंडिंग हो गया था. प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद मेरिट लिस्ट भी तैयार कर लिया गया है. आवेदिकाओं के प्रमाण-पत्र का सत्यापन के लिए चिन्हित आवेदिकाओं के सभी मूल प्रमाण-पत्र विज्ञापन के समय किये गये ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फोटो युक्त पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, मैट्रिक का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, इंटर का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, स्नातक का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, स्नातकोत्तर का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र एवं सभी प्रमाण-पत्रों की जांच वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार के देखरेख में संपन्न किया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने मेरिट लिस्ट तैयार हो जाने की बात करते हुए कहा कि एक पखवारे के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel