10 हजार 178 कोर्ट नोटिस व 10 हजार 622 बैंक नोटिस भेजा गया
लखीसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार आगामी आठ मार्च को होने वाली वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजू कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लेम से संबंधित मामले, बीमा दावा बैंक ऋण से संबंधित मामले, बिजली से संबंधित मामले पंचायती राज विभाग से संबंधित मामले, जीआरपी एवं एसआरपी से संबंधित मामलों का सफलतापूर्वक निपटारे के लिए सभी बैठक कर ली गयी है एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं. पराविधिक स्वयंसेवकों के सहयोग से 10 हजार 178 कोर्ट नोटिस एवं 10 हजार 622 बैंक नोटिस संबंधित लोगों को भेजा जा चुका है. शहर गांव के मुख्य चौक चौराहा पर जगह-जगह बैनर पोस्टर भी लगाया जा चुके हैं. ऑफिस क्लर्क एवं बेंच क्लर्क को भी लोक अदालत की सफलता में सहयोग के लिए सख्त हिदायत दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है