बड़हिया. थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ निवासी गौरव कुमार पिता उपेंद्र सिंह को बड़हिया पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बीते दिनों मदन सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना के संदर्भ में की गयी, जिसमें गौरव कुमार नामजद अभियुक्त था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पर्याप्त साक्ष्य एकत्र करने के उपरांत बड़हिया पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है.
मारपीट मामले में नाबालिग निरुद्ध
हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के कुमैठा गांव में एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए न्याय के हिरासत में भेजा गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में नामजद अभियुक्त नाबालिग पाया गया. जिसे कांड संख्या 31/25 के आलोक में न्याय के हिरासत में सुसंगत कार्रवाई करते हुए धारा संख्या 126(2),115(2), 352, 118(1), 109(1), 303(2) लगाते हुए बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है