सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के केंद्र पर बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा केंद्र की प्रभारी बहन बीके कविता दीदी के अलावे गिद्धौर केंद्र की प्रभारी बहन बीके सरिता दीदी, ऑर्थोपेडिक्स चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार, जदयू नेता मो. कमरुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन एवं केक काटकर किया गया. इसके बाद किशोरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया. मौके पर बीके सरिता दीदी ने लोगों को शिवरात्रि के गूढ़ रहस्यों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है