26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय बढ़ोतरी नहीं होने पर जीविका कर्मी करेंगे सरकार के खिलाफ आंदोलन

जीविका कर्मी करेंगे सरकार के खिलाफ आंदोलन

Audio Book

ऑडियो सुनें

वेतन बढ़ोतरी को लेकर जीविका कर्मियों का हुई बैठक

बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने लिया भाग

लखीसराय जिले के सदर प्रखंड दामोदरपुर गांव में शुक्रवार को वेतन बढ़ोतरी सहित सरकार की जीविका के प्रति उदासीन नीति को लेकर जीविका कैडर संघ की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष आशा रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि दो सितंबर जीविका प्रबंधन द्वारा जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय कार्यालय आदेश कैडरों के साथ छलावा है. जिसको लेकर कैडर अब सड़क पर उतर कर आर-पार के मूड में हैं. कैडरों ने शपथ लिया है कि सरकार ने कैडर मानदेय पॉलिसी नहीं बदला तो हम 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार बदल देंगे. इनके अनुसार जीविका मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. जिसने बिहार कि सूरत बदलने का हरसंभव प्रयास किया. ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव की बयार जो आज दिख रही है, उसमें जीविका का एक बड़ा योगदान हैं, लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं कि आज जीविका में कार्यरत लगभग डेढ़ लाख कैडर का मानदेय भुगतान पद्धति बिल्कुल बंधुआ मजदूर वाली है. जिसमें 90 प्रतिशत महिला कैडर शामिल हैं. जीविका प्रबंधन से कई बार अनुरोध करने पर भी अभी तक उसमें कोई पहल नहीं हो पाया है. जिससे जीविका कैडरों के बीच जीविका प्रबंधन और सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है. सभी कैडर अल्प मानदेय पर काम करने वाले गरीब तबके के लोग हैं. उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसलिए कैडर मानदेय भुगतान के लिए जारी आदेश को अविलंब बदला जाएं. इस दौरान कार्यालय आदेश की प्रति जलाकर प्रतिकार किया गया. मुख्य अतिथि रंजीत कुमार अजीत, रौशन कुमार सिंह एवं धीरज कुमार ने भी सभा को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों का घोर निंदा की. मौके पर रंजीत केवट, मनीष कुमार, भरत कुमार, संजय कुमार, कुंदन कुमार, राजीव कुमार, सुजीत कुमार, शोभा देवी, दिवाकर कुमार, संजीव कुमार, मनीष कुमार एवं ललन कुमार सहित विभिन्न प्रखंड के जीविका कैडर व दीदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel