लखीसराय. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में लखीसराय स्काउट-गाइड शिरकत करेंगे. बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड राज्य मुख्यालय से लखीसराय को कोटा मिला, जिसमें कुल छह स्काउट एवं छह गाइड को चयनित किया गया है. चयनित टीम में सागर कुमार, जीतू कुमार, अभिषेक कुमार, कृष्ण कुमार, मोहित कुमार, स्नेहा सिंह, स्वाती कुमारी, खुशी कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नैना भारती, विनीता भारती इत्यादि लोगों ने इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए चयनित किये गये. चयनित टीम का नेतृत्व करेंगे. डिस्ट्रिक हेडक्वाटर के तेजतर्रार व कुशल प्रशिक्षक कब मास्टर अनुराग आनंद को टीम लीडर के बनाया गया. बतौर जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड एक ऐसा विश्व स्तरीय संगठन है. जहां बच्चे को नये आयाम को स्थापित करने का मौका दिया जाता है. इसी कड़ी में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि हमारे देश के नवयुवक एवं नवयुवतियों का मानसिक विकास, आध्यात्मिक विकास व सामाजिक विकास हो सके. इस पांच दिवसीय शिविर के शिविर स्थल बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल बेतिया को शिविर स्थल बनाया गया है. जहां पर शिविर प्रधान बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के संयुक्त राज्य सचिव वैद्यनाथ कुमार के नेतृत्व में बिहार के 38 जिला के स्काउट-गाइड शिरकत करेंगे. जिसमें लखीसराय से अनुराग आनंद के नेतृत्व में स्काउट-गाइड टीम जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि के हाथों बुधवार की देर शाम को किया जायेगा. लखीसराय चयनित प्रतिभागी 25 तारीख की सुबह 5:31 में बाघ एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए रवाना होंगे. वहां से पश्चिमी चंपारण जंक्शन के लिए रवाना होंगे. यह कार्यक्रम राज्य मुख्यालय बुद्ध मार्ग पटना के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार राज्य सचिव निवास कुमार के निर्देश पर रखा गया है. जहां पर इस प्रशिक्षण शिविर में पर्यावरण संरक्षण, स्थिरता और जलवायु कार्रवाई पर ध्यान को केंद्रित किया जायेगा. प्रशिक्षण उपरांत लखीसराय स्काउट-गाइड संगठन स्थानीय समुदायों से मिलकर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए काम करेंगे. वे जलवायु परिवर्तन के बारे में जानकारी देंगे और लोगों के बीच जागरूकता फैलायेंगे. चयनित प्रतिभागियों को लखीसराय जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला गाइड डीओसी वंदना कुमारी, जिला सचिव जीवेश्वर पंडित, जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार सहित सूर्यगढ़ा के शिक्षाविद डॉ विजय विनीत, प्रो. अंजनी आनंद और बुद्धिजीवी लोजपा नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह सूर्यगढ़ा नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद ने अनुराग आनंद और उनके टीम को उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए. बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है