9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhisarai: दर्दनाक सड़क हादसे में 20 साल के दो युवको की मौत, दो की हालत गंभीर 

Lakhisarai Accident News: लखीसराय के दामोदरपुर–बिलौरी रोड पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Lakhisarai Road Accident News: लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर–बिलौरी रोड पर रविवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

दो की मौत अन्य दो की हालत गंभीर 

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. 

20 साल के युवकों की मौत 

मृतकों की पहचान ओफापुर गांव के रहने वाले नरेश यादव के 20 साल के बेटे संतोष कुमार और हीरा चौधरी के 20 साल के बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है. घायलों में बिलौरी गांव के रहने वाले साधो यादव के 50 साल के बेटे दयानंद यादव और करण यादव के 45 साल के बेटे लाल बाबू यादव शामिल हैं. 

Also read: 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस और राजधानी का बदला रुट और स्टॉपेज 

मौके पार पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. तैयब भी अस्पताल पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गए. पुलिस के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel