-अप एवं डाउन के सभी ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित, कई ट्रेन का किया गया रूट डायवर्ट
-बक्सर-टाटा एक्स को बख्तियारपुर स्टेशन से राजगीर आसनसोल होकर कराया परिचालन
-किऊल स्टेशन से लौटे कई यात्री, कई स्टेशन का किया गया रिजर्वेशन रद्द
-एक तरफ कुहासा तो दूसरी तरफ ट्रेन हादसा से यात्री हुए परेशान
लखीसराय. जसीडीह-झाझा के बीच शनिवार की देर रात एक मालगाड़ी के कई डिब्बों पलट गयी. जसीडीह से किऊल की और एक भी ट्रेन का परिचालन नहीं कराया गया. हावड़ा से आने वाली ट्रेन को आसनसोल से ही डायवर्ट कर रूट चेंज कर दिया गया. वहीं धनबाद, हावड़ा एवं टाटानगर से आने वाली ट्रेन का रूट बदलकर परिचालन कराया गया है. इस रूट से आने वाली ट्रेन के किऊल नहीं पहुंचने के कारण किऊल से सफर करने वाले कई यात्रियों को अपना यात्रा रद्द करना पड़ा. यही हाल डाउन से दिल्ली, पंजाब आदि जंक्शन से किऊल होकर गुजरने वाली एक भी ट्रेन नहीं पहुंची है. जिसके कारण किऊल तक आने वाले यात्रियों को अधूरे यात्रा करना पड़ रहा है. कुछ यात्री किऊल का बदले आसनसोल स्टेशन पहुंच चुके हैं. जिन्हें ट्रेन परिचालन का इंतजार करते हुए उन्हें काफी घूमना पड़ता है. वहीं डाउन की लंबी दूरी के दो मुख्य ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया, जो किऊल होकर गुजरकर हावड़ा की ओर जाती है. प्रथम स्वतंत्रता सेनानी संग्राम एक्सप्रेस एवं कुंभ एक्सप्रेस के परिचालन रद्द करा दिया गया है. अप से अधिकांश ट्रेन आसनसोल से डायवर्ट कर परिचालन कराया गया है. धनबाद-पटना, अकाल तख्त एक्सप्रेस, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस एवं बंदे भारत ट्रेन का परिचालन झाझा-जमुई-किऊल होकर परिचालन नहीं कराकर आसनसोल से गया पटना रूट से परिचालन कराया गया है. वहीं डाउन से बक्सर टाटानगर एक्सप्रेस को बख्तियारपुर गुरुमुखी एवं पूर्वा एक्स को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रूट चेंज कर परिचालन कराया जा रहा है. साउथ बिहार एक्सप्रेस 11 बजे रात्रि के बदले सोमवार की सुबह नौ बजे किऊल पहुंचेगी. ट्रेनों के रूट चेंज कराने से कई यात्रियों को अपना रिजर्वेशन टिकट को रद्द करना पड़ा. इस हादसे से किऊल एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन का लाखों का राजस्व नुकसान सहना पड़ा. शाम तक किऊल होकर परिचालन शुरू नहीं हुआ था. जिससे किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम देखी गयी. एक तरफ कुहासा ने ट्रेन की गति पर ब्रेक लगाया है. वहीं दूसरी तरफ रेल हादसा ट्रेन की गति को रोक रखा है. आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से किऊल स्टेशन पहुंचने की खबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

