13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनाया जायेगा लखीसराय जिला स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया जायेगा लखीसराय जिला स्थापना दिवस

लखीसराय. लखीसराय जिला 32 साल का हो गया है. जिला प्रशासन लखीसराय जिला का स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयार है. सभी कार्यक्रम केआरके मैदान में एवं उसके सटे नगर भवन में आयोजित किया जायेगा. गुरुवार की सुबह में आर लाल कॉलेज से जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जमुई मोड़ से केआरके मैदान तक खाली जगहों पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा. सुबह 10:30 बजे केआरके मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण कार्यक्रम तय किया गया है. जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रह्राद यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, संजीव कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, नगर सभापति अरविंद पासवान होंगे. कार्यक्रम के बाद बच्चों के प्रतियोगी कार्यक्रम का भी आयोजन नगर भवन में किया गया है. प्रतियोगी कार्यक्रम के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

नगर भवन को किया गया वातानुकूलित

जिला स्थापना दिवस पर नगर वासियों को जिलाधिकारी की ओर से एक अहम सौगात दिया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्रा के निर्देश पर दो दशक पूर्व बने नगर भवन को वातानुकूलित कराया गया. जिससे अब विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों को गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसे लेकर बुधवार को डीएम द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नगर भवन का निरीक्षण भी किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा को देखते हुए नगर भवन का वातानुकूलित कराया गया है. उन्होंने कहा कि नगर भवन में आये दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रम कराया जाता है, लेकिन गर्मी के दिनों में कार्यक्रम के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण नगर भवन को एक वातानुकूलित किया गया है. जिससे कि प्रतियोगी कार्यक्रम, संस्कृति कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

तीन जुलाई 1994 को मुंगेर जिला से अलग होकर बना था लखीसराय जिला

लखीसराय जिला तीन जुलाई सन 1994 में मुंगेर जिला से अलग कर लखीसराय को जिला के रूप में घोषित किया गया था. लखीसराय जिला बनने के बाद ही शेखपुरा जिला बनाया गया था. जिला बनने के बाद लखीसराय में प्रत्येक साल तीन जुलाई को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. स्थापना दिवस को लेकर समाहरणालय को विभिन्न रंगीन बल्बों से आकर्षक रूप से सजाया गया है. शाम ढलते ही जिला समाहरणालय का रंग बदल जाता है. वहीं स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

स्थापना दिवस को लेकर जगह-जगह लगाये गये तोरण द्वार

जिला स्थापना दिवस को लेकर जिला मुख्यालय सहित शहर के मुख्य सड़क पर जमुई मोड़ से लेकर विद्यापीठ चौक तक जगह-जगह तोरण द्वार लगाया गया है. जो जिले वासियों में जिला के स्थापना दिवस को लेकर उत्साह जगाने का काम कर रहा है. समाहरणालय के प्रवेश द्वार सहित जमुई मोड़, शहीद द्वार के समीप व विद्यापीठ चौक के पास तोरण द्वार लगाया गया है.

—————————————————-

पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित, आज होंगे पुरस्कृत

विगत सोमवार को पर्यावरण व भूगोल विषय पर आयोजित हुई थी क्विज प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, लखीसराय. जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को खेल भवन लखीसराय में पर्यावरण व भूगोल विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा घोषित किया गया. क्विज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के समूह को गुरुवार को नगर भवन में आयोजित लखीसराय जिले के 32वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. क्विज प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छह से आठ तक के समूह में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय का दबदबा रहा. इस विद्यालय के छात्रों के समूह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. विद्यालय के छात्र ओमराज व सागर सिंह के ग्रुप ने 83 अंक लाकर प्रथम, विवेक राज एवं युवराज के ग्रुप ने 82 अंक लाकर द्वितीय तथा हर्षवर्धन कुमार सिंह एवं विवेक गौरव व अभिषेक कुमार एवं यशवर्धन कुमार सिंह के समूह ने 79-79 अंक लाकर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा नौ से 12 के समूह में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर के छात्र अंश कुमार एवं सुभाष कुमार के ग्रुप ने 67 अंक लाकर प्रथम, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय के करिश्मा कुमारी एवं निहारिका कुमारी तथा विद्या भवन बालिका विद्यापीठ के निर्भय कुमार एवं हरिओम शरण ने संयुक्त रूप से 66-66 अंक लाकर द्वितीय तथा डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय बिहरौरा, लखीसराय के छात्रा आरती कुमारी एवं रागिनी कुमारी ने 65 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सभी सफल प्रतिभागियों को गुरुवार को लखीसराय नगर भवन में आयोजित 32वें जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

———————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel