अमरपुर खेल मैदान में चैलेंजर ट्रॉफी का खेला जा रहा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
दूसरे मुकाबले में झपानी और लोशघानी व खावा और दुर्गापुर के बीच होगी भिड़ंत
मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान सोमवार को आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंगेर का सामना लखीसराय से हुआ. लखीसराय ने मैच जीत लिया. टॉस जीतकर मुंगेर ने निर्धारित 12 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 120 रन ही बना पायी. जिसमें रोमी 19 गेंद पर 41 रन व गोलू ने 39 रन बनाया. वहीं लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में काला ने 4 विकेट, माही 2 विकेट व छोटू 2 विकेट लिये. जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय ने मात्र 7.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर 122 रन बनाकर मैच 6 विकेट जीत लिया. मुंगेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए से विकाश, रोमी और राजीव को एक-एक विकेट मिला. आयोजक सुधांशु पांडेय ने बताया कि मगलवार का मैच झापानी और लोशघानी के बीच और खावा और दुर्गापुर के बीच खेला जायेगा. कमेंट्री में चंदू और मोनू थे, जबकि स्कोरर हनी थे.
———————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

