लखीसराय. गायत्री देवी मेमोरियल स्टेट ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 में लखीसराय के नन्हे प्रतिभाशाली खिलाड़ी कृष्णा ने अंडर-7 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. वहीं बड़हिया निवासी वैभव आनंद ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट राज्य स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसका आयोजन मुजफ्फरपुर में किया गया, जिसमें विभिन्न जिलों से आये युवा शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर-7 वर्ग में कृष्णा ने सभी राउंड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 8 अंक में से 3.5 अंक प्राप्त कर चैंपियन का खिताब पर कब्जा किया. वहीं बड़हिया के वैभव आनंद ने भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उपविजेता का स्थान हासिल किया. उनकी इस सफलता ने लखीसराय जिले के शतरंज प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण बनाया. शतरंज में अब महिला वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, जिसका परिणाम है कि महिला वर्ग में आराध्या कुमारी ने भी अंडर 11 में प्रथम स्थान हासिल की. कृष्णा और वैभव की इस उपलब्धि से उनके प्रशिक्षकों और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. कोच ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास और समर्पण के दम पर यह मुकाम हासिल किया है. इस शानदार जीत के साथ लखीसराय जिले ने शतरंज के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है. लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकश महतो ने दोनों उभरते खिलाड़यों को भविष्य में अंतरराष्ट्रीय खेल में भाग लेने केलिए प्रोत्साहित और ट्रेनिंग देने की बात कही है, जिससे आने वाले समय कृष्ण और वैभव आनंद जैसे कई लखीसराय के खिलाड़ी सिर्फ लखीसराय जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार राज्य और हमारा प्यारा भारत का नाम रोशन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है