-पीरीबाजार के हदहदिया निवासी रामेश्वर का पुत्र था छोटेलाल-
-विगत पांच जनवरी को नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुआ था गिरफ्तार
-गिरफ्तारी के बाद से ही चल रहा था बीमार,
दो बार पटना में कराया जा चुका था इलाज
लखीसराय. नक्सल कांड को लेकर जेल में बंद नक्सली छोटे लाल कोड़ा उर्फ छोटन कोड़ा उर्फ माधो कोड़ा की लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक पीरीबाजार थाना क्षेत्र के हदहदिया निवासी रामेश्वर कोड़ा का पुत्र था. बताया जा रहा है कि छोटेलाल कोड़ा का लीवर व किडनी फेल हो गया था. उसे गिरफ्तारी के बाद शिकायत होने पर दो बार पटना भेजकर इलाज कराया गया. जहां से वापस आने के बाद सोमवार को पुन: उसकी तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मंडल कारा के सहायक जेलर सह प्रभारी जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत पांच जनवरी को गिरफ्तार होने के बाद उसे मंडल कारा में भेजा गया था. मंडल कारा में आने से पूर्व से ही वह बीमार चल रहा था. मंडल कारा में आने के बाद उसकी बीमारी को देखते हुए उसे दो बार पटना भेजकर इलाज कराया गया. जहां डॉक्टरों के अनुसार उसका लीवर भी खराब था एवं किडनी के फेल होने की बात भी बतायी गयी थी. जिसके आधार पर उसका इलाज चल रहा था. विगत कुछ दिन पूर्व ही वह पटना से वापस आया था. सोमवार को पुन: उसकी तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. जेलर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर सहायक जेलर आलोक कुमार सिंह द्वारा परिजन को सौंप दिया गया है. यहां बता दें कि मृतक छोटे लाल कोड़ा विगत पांच जनवरी को नक्सल ऑपरेशन के दौरान बाकुरा के जंगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. छोटे लाल कोड़ा पर कजरा थाना में तीन नक्सली कांड को लेकर मामला दर्ज था. जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है