सूर्यगढ़ा.
सूर्यगढ़ा थाना में शुक्रवार को थानाध्यक्ष भगवान राम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्र के बैंकर्स व स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की. जिसमें आये दिन हो रही अप्रिय घटना को ध्यान में रखते हुए बैंकों में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने, बैंक के मुख्य द्वार के समीप ग्रिल में चैन लगाये रखना, संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को सूचना देने, बैंकों में चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति आदि मामले पर आवश्यक विचार-विमर्श हुआ. थानाध्यक्ष ने बैंकर्स को कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर अविलंब पुलिस को सूचित करें. बैंक में हमेशा सतर्कता का ख्याल रखें. पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी. स्वर्ण व्यवसायी हमेशा अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट होते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए स्वर्ण व्यवसाय से जुड़ी दुकानों में उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसबीआई सूर्यगढ़ा शाखा प्रबंधक निशांत गौरव, यूको बैंक शाखा सूर्यगढ़ा के प्रबंधक आनंद शंकर, बैंक ऑफ इंडिया सूर्यगढ़ा शाखा के प्रबंधक संजीत कुमार, स्वर्ण व्यवसाय प्रेम सागर वर्मा, राजीव सोनी, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

