लखीसराय.
टाउन थाना परिसर में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी की अध्यक्षता में सभी एसआई व एएसआई के साथ बैठक हुई. जिसमें उनके द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया. बैठक में कहा गया कि मुस्लिम समाज के द्वारा मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. जिसमें पर्व सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. इसके साथ पुलिस गश्ती तेज और देर रात्रि तक करने के लिए कहा गया. बैठक में क्राइम कंट्रोल के नये-नये तरीके बताया गया. बैठक में कहा गया कि एफआईआर के आईओ डायरी व अनुसंधान समय पर पूरा कर लिया करें. इससे आम आदमियों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. पेंडिंग केस का डिस्पोजल जल्द करने के लिए आदेश दिया दिया गया. बैठक में कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस पदाधिकारी अपने सीनियर अधिकारी से राय विचार ले सकते है. बैठक में टाउन थाना के सभी एसआई, एएसआई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है