लखीसराय. जिला मुख्यालय के रेहुआ रोड स्थित डायट केंद्र में मंगलवार से शनिवार तक वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्राथमिक शिक्षकों का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण में लगभग 214 शिक्षक शामिल हुए. प्रशिक्षण की शुरुआत एनसीईआरटी के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों के ऑनलाइन संबोधन से की गयी. जिसमें में आवासीय प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश शिक्षकों को दिये गये. जिन में फेस बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की बात गंभीरता से की गयी. बता दें कि अब आवासीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को तीन बार बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जाती है. शिक्षकों के लिए इस बार नया प्रशिक्षण का मॉड्यूल विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. जिसमें अति महत्वपूर्ण विषय जैसे पब्लिक स्पीकिंग, प्ले बेस्ट लर्निंग, सामाजिक भावनात्मक शिक्षा कक्षा, संस्कृति एवं प्रबंधन, लैंगिंक सामानता, वित्तीय साक्षरता, आपदा प्रबंधन, ट्रॉमा सूचना शिक्षण और मनोसामाजिक सहायता जैसे विषयों पर केंद्रित है. ये सभी घटक शिक्षकों को समकालीन शिक्षण कौशल विकसित करने, शिक्षार्थियों की भावनात्मक आवश्यकताओं को समझने, एक समावेशी और प्रेरणादायक कक्षा वातावरण तैयार करने में सक्षम बनायेंगे. प्रशिक्षण सुबह छह बजे से योग क्रिया के साथ प्रारंभ की गयी. वहीं संध्या सवा छह बजे आईसीटी कक्षा तक संचालित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है