प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लाभ के लिए हेल्प डेस्क का हुआ उद्घाटन सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद ने फीता काटकर हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन सूर्यगढ़ा. अब नगर परिषद कार्यालय सूर्यगढ़ा में आवास की शिकायत का त्वरित समाधान हो पायेगा. जिसे लेकर गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय सूर्यगढ़ा में इसके लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ. मुख्य पार्षद रूपम देवी ने यहां फीता काटकर हेल्प डेस्क शुरू किया. मौके पर उप मुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे. मुख्य पार्षद ने बताया कि हेल्प डेस्क बनाने का उद्देश्य है कि नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को सुगम तरीके से योजना का लाभ मिल सके. अभी आवास योजना का कार्य चल रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लाभ के लिए लोगों को हेल्प डेस्क में मदद दी जायेगी. यहां प्रतिदिन कार्य दिवस पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक हेल्प डेस्क में कर्मी उपस्थित रहेंगे. उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को आवास से संबंधित काफी शिकायत थी. अब हेल्प डेस्क बन जाने से इन शिकायतों का त्वरित समाधान हो पायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए ऐसे लोग जिनके पास अपनी जमीन है, लेकिन जिन्हें आवास नहीं है वे योजना का लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में हेल्प डेस्क सेवा शुरू किया गया है. यहां आकर लोग आवास योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां लोगों के आवास से संबंधित समस्याएं दूर की जायेगी, लोगों को बताया जायेगा कि आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता की क्या शर्त है. इसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और इसका ऑनलाइन कैसे किया जा सकता है. मौके पर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सज्जन कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है