कजरा. मदनपुर पंचायत अंतर्गत खैरा गांव स्थित राजा देवकीनंदन मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट मैंच का शुभारंभ सूर्यगढ़ा प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, मदनपुर पंचायत मुखिया उमेश प्रसाद उर्फ पप्पू मंडल, मदनपुर पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, श्रीकिशुन पैक्स अध्यक्ष सज्जन सिंह के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया. यह मैच 16-16 ओवर का टेनिस बॉल से खेला जा रहा है. पहले दिन का मैच गोविंदपुर व महसोनी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर गोविंदपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए महसोनी 88 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिससे 79 रनों से गोविंदपुर की टीम विजेता बनी. खेल में मैन ऑफ द मैच रहे इरफान को सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुदेव सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया. निर्णायक की भूमिका रविराज सिंह व अभिषेक कुमार, कमेंट्री अभिनंदन कुमार व स्कोरर की भूमिका जानकी पांडेय के द्वारा निभाया गया. मैच के दौरान मदनपुर पंचायत सचिव मुकेश कुमार, रोजगार सेवक धीरज कमल, ग्रामीण गोपाल पासवान, दिनेश सिंह के अलावे सैकड़ों ग्रामीण व दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है