बड़हिया. थाना क्षेत्र के दरियापुर में होलिका दहन के दौरान गुरुवार को दो पक्षों के मारपीट के आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया गया. दोनों पक्षों की ओर थाने में से आवेदन दिया गया है. सूचना पर बड़हिया पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोग मुकेश सिंह, राधेश्याम सिंह, शिवम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आवेदन में श्रीराम सिंह ने कहा है कि होलिका दहन कर वापस रात को वापस घर आ रहे थे. इसी भी मुकेश सिंह, शिवम कुमार, राधेश्याम सिंह और अमित कुमार सहित अन्य पिस्टल और खंती से लैस होकर हमला किया. इस हमले में वे स्वयं और उनके भाई अमित कुमार, बबन्नु सिंह और मुरारी सिंह घायल हो गये. दूसरे पक्ष मुकेश सिंह ने भी थाना में आवेदन देकर श्री राम सिंह, बबलू सिंह, गुलशन कुमार सहित अन्य लोगों को नामजद करते हुए कहा है कि सभी लोग देर रात उनके घर पर आकर गाली गलौज करने लगा मना करने पर उक्त सभी लोग लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. हो हल्ला सुनकर आये लोगों के बाद सभी लोग वहां से भाग गये. बड़ाहिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि थाना दोनों पक्षों के ओर से मिले आवेदन पर मामला दर्ज कर नामजद रहे तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है