लखीसराय. सदर प्रखंड के कछियाना पंचायत के ग्राम दोगाय में धान फाउंडेशन के तत्वावधान में किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आम पौधों के कलमीकरण एवं मशरूम की खेती के वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक पक्षों से अवगत कराना है. प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रसिद्ध कृषि विशेषज्ञ नवीन कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने आम के पौधों में कलमीकरण की विधि, उसकी प्रक्रिया, समय, लाभ एवं सावधानियों के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कलमीकरण के प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से किसानों को प्रत्यक्ष अनुभव भी कराया, जिससे किसानों की समझ और भी गहरी हो सकी. इसी के साथ, मशरूम उत्पादन पर भी चर्चा हुई, जिसमें किसानों को इसकी व्यावसायिक संभावनाओं, कम लागत में उत्पादन तकनीक, पोषण मूल्य और बाजार से जुड़ने के तरीकों की जानकारी दी गयी. यह सत्र किसानों के लिए नवाचार एवं आजीविका संवर्द्धन के क्षेत्र में एक नयी दिशा प्रस्तुत करता है. इस कार्यक्रम में धान फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक निशीथ कुमार महाकुल, प्रखंड समन्वयक मोहिनी निशा, कृषि समन्वयक नीतीश कुमार, पंचायत कार्यकर्ता सुजीत कुमार तथा प्रमिला कुमारी ने सक्रिय भागीदारी निभायी और किसानों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में ग्राम दोगायी के किसान भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनकी सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति सजग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

