लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित विद्यापीठ चौक इंग्लिश के ललिता सीड्स के समीप एक तेज रफ्तार के ई-रिक्शा ने सड़क पार करते समय जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वृद्ध को उसके परिजन एवं ग्रामीण द्वारा चितरंजन रोड के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर चार के इंग्लिश कुशवाहा मार्केट निवासी 80 वर्षीय जनार्दन महतो सोमवार की देर शाम अपनी दुकान से सड़क पार कर नाश्ता के लिए घर जा रहा था कि विद्यापीठ चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ई-रिक्शा ने जबरदस्त ठोकर मारी. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां सोमवार की रात को ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के पुत्र धर्मजीत कुमार ने टाउन थाना को एक आवेदन दिया है. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से ई-रिक्शा एवं उसके नाबालिग चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है