13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी कैंप की स्थापना में सड़क के साथ पेयजल संकट बना अड़ंगा

विगत वर्ष जुलाई माह में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हनुमान थान में एसएसबी कैंप स्थापित करने की योजना तैयार की गयी थी

लखीसराय. विगत वर्ष जुलाई माह में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हनुमान थान में एसएसबी कैंप स्थापित करने की योजना तैयार किया गया था. इसके लिए सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने को लेकर विभिन्न तरह की योजना तैयार किया गया था. जिसमें यातायात का सुगम साधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी थी. नक्सल प्रभावित पीरीबाजार थाना क्षेत्र के हनुमान थान में एसएसबी का कैंप स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य लखीसराय जिला को पूर्ण रूपेण नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने की थी. सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद इसके लिए पर्याप्त जगह का अवलोकन कर सर्वे रिपोर्ट भेजने का कार्य किया गया. नक्शा वगैरह भी बनकर तैयार हो गया है. एसएसबी कैंप खोले जाने के पूर्व अच्छी सड़क, सुगम यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया था. इस संबंध में एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि इसमें सर्वप्रथम वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण में इनका कार्य क्षेत्र बताया है. जिस पर वन विभाग द्वारा ही सड़क निर्माण को लेकर निर्देशित कर दिया गया है. इसके साथ-साथ पेयजल सुविधा को लेकर भी सड़क सुविधा ही समस्या बनी हुई है. पीएचईडी विभाग द्वारा बड़ी वाहन ले जाकर मशीन से बोरिंग कराने की रिपोर्ट दी गयी है. इसके लिए भी आवागमन का साधन उपयुक्त नहीं है. विशेष नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित राशि का प्रयोग करने की योजना तैयार की गयी थी. मोरबे डैम से कनीमोह एवं राजघाट कोल से कानीमोह सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी प्रकाशित किया गया था. इन सब के लिए जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को लगातार निर्देशित किया जा रहा है. आसपास के जंगली क्षेत्र में वन विभाग के माध्यम से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उनके मुताबिक समय जो लग जाय, लेकिन एसएसबी कैंप की स्थापना होनी ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें