लखीसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवक के चयन के लिए आवेदन की मांग की गयी है. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के निर्देशानुसार प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि कुल सौ पारा विधिक स्वयंसेवक का चयन साक्षात्कार के उपरांत पैनलबद्ध किया जायेगा. उसका कार्यकाल एक वर्ष है, पुनः कार्यकाल का विस्तार किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होना अनिवार्य है, साथ ही साथ आवेदक की आयु आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2025 को 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए एवं आवेदक लखीसराय का स्थायी निवासी होना जरूरी है. श्री कुमार ने कहा कि लखीसराय जिला के सेवानिवृत्त कर्मी, स्वयं सहायता समूह के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, एनजीओ कर्मी, विद्यार्थी, शिक्षक, चिकित्सक, वरिष्ठ नागरिक आदि आवेदन दे सकते हैं. नालसा योजना के आलोक में ऐसी महिला व पुरुष जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रखते हैं या उनके लिए कार्य करना चाहते हैं, आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास एवं अंग्रेजी हिंदी पढ़ने लिखने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार पारा विधिक स्वयंसेवक द्वारा किये गये कार्यों का मूल्यांकनों प्रांत पांच सौ प्रति कार्य दिवस के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा. आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय में कार्यालय अवधि (सुबह सात से दोपहर एक बजे तक) सिर्फ निबंधित डाक द्वारा लिये जायेंगे. किसी भी परिस्थिति में हाथों-हाथ आवेदन नहीं लिये जायेंगे. आवेदन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय लखीसराय पिन कोड 811311 के पते पर भेजा जायेगा. विस्तृत जानकारी के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित समाधान केंद्र के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है अथवा कार्यालय अवधि में कार्यालय से संपर्क कर सूचना प्राप्त की जा सकती है. ————————————– पांच लीटर देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को पांच लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर झपानी निवासी स्व रामविलास नोनिया की पत्नी रुक्मिणी देवी को तस्करी का पांच लीटर देसी शराब महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बरामद शराब को मेदनीचौकी थाना लाया. उक्त महिला को मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 77/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. फिर गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है