14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार की उपस्थिति में गुरुवार को शांति समिति की बैठक में सर्वप्रथम रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष उपस्थित लोगों से पूर्व वर्ष के सरस्वती पूजा का फीडबैक प्राप्त किया. जिसमें सभी लोगों के द्वारा स्पष्ट तौर पर बताया गया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के विभिन्न विद्यालय एवं गांव में सरस्वती प्रतिमा बैठक भक्ति में वातावरण हिंदू मुसलमान सभी भाईचारा वातावरण में शांतिपूर्वक पूजा पाठ करते हैं. वहीं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे आर्केस्ट्रा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा एवं रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद रहेगा. उन्होंने विद्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर तक आयोजित होने वाले पूजनोत्सव को लाइसेंस की बात कही. पूजा के बारे में लिखित आवेदन थाना में देना जरूरी बताया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी. कहीं से भी किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर पोस्ट होने पर तुरंत उसका खंडन किया जायेगा. पूजा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की सूचना प्राप्त हुई तो त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित सीओ ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को सरस्वती पूजा की अग्रिम बधाई शुभकामना दी. पूजा में युवा वर्ग में ज्यादा उत्साह होता है और उत्साह के दौरान यह भूल जाते हैं कि हम लोग सार्वजनिक तौर पर मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं. कभी-कभी न चाहते हुए भी गलतियां हो जाती है. इस पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. बीडीओ ने बताया कि सरस्वती पूजा में माता की पूजा होती है उसमें हम लोग भक्ति पक्ष के ही संगीत बजे न की अश्लील संगीत से समाज को दुष्ट एवं प्रभावित करें इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. पूजा पंडाल में अग्नि से सुरक्षा के लिए आग बुझाने वाले यंत्र जरूर रखें. मौके पर प्रदेश जदयू कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि हलसी योगेंद्र राय, पंसस प्रतिनिधि रोशन कुमार सिंह, पूर्व सरपंच नंदन यादव, विपिन कुमार राय, एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह, चौकीदार अशोक कुमार, विलास पासवान, शंकर पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel