22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड की सेवा कार्य का जिला प्रशासन ने की प्रशंसा

स्काउट-गाइड अशोक धाम में सर्विस सेवा के रूप में कार्य कर रहे हैं.

लखीसराय. विभिन्न समारोह एवं आपदाओं में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले संगठन बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड जिला लखीसराय में बिहार के विख्यात मंदिर अशोक धाम में सर्विस सेवा के रूप में कार्य कर रहे हैं. स्काउट-गाइड का कार्य सराहनीय रहा. जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन तथा अन्य पदाधिकारी ने भी की. बता दें कि विगत 16 वर्षों से स्काउट गाइड करीब लगातार सर्विस सेवा का कार्य चलाया जा रहा है. सावन माह के प्रत्येक सोमवारी में स्काउट गाइड का अहम भूमिका देखने को मिला इस बार सावन माह के चौथे सोमवारी में करीब साढ़े तीन लाख से अधिक भीड़ को नियंत्रण करने में स्काउट गाइड का योगदान सराहनीय रहा. जिसका प्रशंसा एसपी पंकज कुमार ने किया. स्काउट गाइड के कार्य देखकर काफी खुश हुए. साथ ही साथ सभी सेवा कार्य से पूर्व एक दिन पहले एसडीओ चंदन कुमार के सरकारी आवास पर स्काउट गाइड की बैठक हुई. जिला संगठन आयुक्त स्काउट मृत्युंजय कुमार एवं गाइड जिला संगठन आयुक्त वंदना कुमारी के कुशल निर्देश पर सर्विस कैंप के लीडर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पंकज कुमार के नेतृत्व में शांतिपूर्ण माहौल में सेवा कार्य संपन्न हुआ. स्काउट गाइड की सर्विस सेवा हर साल उपलब्ध होती है. स्काउट गाइड सोमवारी एवं पूर्णिमा के दिन अधिक भीड़ रहने पर श्रद्धालुओं को जलाभिषेक कराता है एवं भीड़ को नियंत्रित करता है. स्काउट गाइड वर्ष 2017 से ही सर्विस सेवा केंद्र में भाग ले रहे हैं. विभिन्न पर्व एवं त्योहार में स्काउट गाइड सर्विस सेवा के रूप में कार्य करते नजर आता है. मौके पर उपस्थित स्काउट मास्टर बलराम कुमार, शंभू कुमार, आदित्य झा, अनुराग आनंद, चिंटू कुमार मलिक, राजनंदनी कुमारी, काजल कुमारी, दिव्या कुमारी, सपना कुमारी, वर्षा कुमारी आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें