लखीसराय. भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया. मौके पर गर्मी के मौसम में पक्षियों के पानी के लिए पानी रखने को लेकर मिट्टी के बर्तन को लोगों के बीच वितरण किया गया. साथ ही उनसे मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर अपनी छतों पर रखने का आग्रह किया गया, जिससे पक्षियों को गर्मी के दिनों में पानी उपलब्ध हो सके और उनका जीवन बच सके. मौके पर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि हमारे बिहार का राजकीय पक्षी गौरैया का दिवस मनाया जा रहा है.इस इको फ्रेंडली पक्षी गौरैया पर हम जिला वासियों को भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि अभी गर्मी के मौसम में सभी मनुष्य को पानी मिल जाता है, लेकिन इस बेजुबान पक्षी के ऊपर कोई ध्यान नहीं देता है. इस पक्षी पर हम तमाल लोगों को ध्यान देना चाहिए. इस अवसर पर डीएम ने अपने हाथों से सभी पदाधिकारियों को मिट्टी का बर्तन दिया और कहा कि अपने अपने कार्यालय और घर के छत पर पानी भरकर इसे जरूर रखें, ताकि यह इकोफ्रेंडली दोस्त सचमुच में हमारा दोस्त बन सके. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, संगठन के जिला संयोजक सुमित कुमार ड्रोलिया, समाजसेवी संतोष सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद संगठन के लोगों ने जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में भी जाकर मिट्टी का बर्तन अधिकारियों को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है