लखीसराय. एक तरफ लोगों को स्वस्थ एवं अच्छे खान-पान को लेकर कृषि विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए कई तरह की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है. जिसमें मोटा अनाज का उत्पादन एक महत्वपूर्ण स्थान पर रखा गया है, लेकिन सदर प्रखंड के किसानों को अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण किसानों में नाराजगी व्याप्त है. सदर प्रखंड के सिसमा गांव के लगभग एक दर्जन किसानों ने सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर कहा गया है कि मोटा अनाज उत्पादन के लिए 25 किसानों के एक समूह को बाजरा का बीज उपलब्ध कराया गया था. यहां के किसान द्वारा मोटा अनाज में मकई की भी खेती की गयी है. किसानों ने ज्ञापन में कहा है कि लगभग सभी प्रखंड में मोटा अनाज उत्पादन के लिए प्रोत्साहन व अनुदान की राशि दो हजार रुपये प्रति किसान को दिया गया है, लेकिन सदर प्रखंड के किसानों को अनुदान का राशि नहीं मिल पाया है. जिसके कारण किसानों में काफी रोष व्याप्त है. सिसमा के गौरव कुमार, मंटू यादव, गोपाल सिंह समेत कई किसानों ने बताया कि मोटा अनाज उत्पादन के लिए उन्हें अनुदान की राशि नहीं दी गयी है. जिससे कि सांसद से अनुदान की राशि दिलाने की गुहार लगाया गया है.
बोले अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि आवंटन की राशि कम पड़ जाने के कारण किसानों के बीच अनुदान की राशि का वितरण नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि शनिवार को भी अनुदान की राशि के लिए आवंटन की मांग की गयी है. आवंटन प्राप्त होते ही किसानों के बीच अनुदान की राशि का वितरण कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है