20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएमए के सदस्यों ने मोटापा बीमारी व निदान विषय पर की चर्चा

मोटापा बीमारी व निदान पर चर्चा

मोटापा और उससे जुड़े गंभीर बीमारियों पर की चर्चा के लिए आईएमए द्वारा बुलाया गया था विशेष वैज्ञानिक सत्र फोटो संख्या 04- बैठक में उपस्थित चिकित्सकगण. प्रतिनिधि,लखीसराय शहर के पुरानी बाजार स्थित संगम बैंक्वेट हॉल में बुधवार की शाम आईएमए का विशेष वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया गया. आईएमए के अध्यक्ष डॉ रामानुज प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस वैज्ञानिक सत्र के दौरान मोटापा और उससे जुड़े गंभीर बीमारियों के निदान विषय पर विमर्श गोष्ठी आयोजित किया गया. सर्वप्रथम आगत सदस्यों तथा अपने एग्जीक्यूटिव सदस्यों एवं पदाधिकारी का अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया. इसके उपरांत अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित बरिएट्रिक सर्जन डॉ निरुपम सिन्हा को आईएमए के सचिव डॉ पंकज कुमार ने चादर ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया. जिसके बाद डॉ निरुपम द्वारा निर्धारित टॉपिक पर अपना विमर्श प्रस्तुत किया गया. जिसमें खासकर चर्बी युक्त भोजन से परहेज करने की परामर्श के साथ लेप्रोस्कोपिक के माध्यम से सर्जरी के माध्यम से भी इलाज की सलाह दी गयी. जिसके माध्यम से लगभग 20 किलो तक की वजन घटाया जा सकता है. बुजुर्ग दिवस के मौके पर आयोजित इस सत्र को लेकर उपस्थित चिकित्सकों में सुपर सीनियर सिटीजन डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह सूर्यगढ़ा को आइएमए लखीसराय की ओर से डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बुके और चादर अर्पित कर सम्मानित किया गया. सचिव डॉ पंकज के संचालन में आयोजित सत्र में डॉ अमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. सत्र में उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ जेपी शर्मा, डॉ बीके मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन एवं डॉ विनीता सिन्हा, डॉ कंचन, डॉ संजय, डॉ रूपा, डॉ हरिप्रिया, डॉ संगीता आदि आईएमए के कई सदस्य शामिल थे. अध्यक्ष द्वारा अगले माह फिर नये टॉपिक के साथ सत्र बुलाये जाने की बात कह सत्र समाप्ति की घोषणा की गयी. ———————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें