लखीसराय. पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में एंटी राइट गियर का डेमो किया गया. इसमें पैलेट गन, रबर गन आदि का डेमो दिखा गया. इस दौरान एसपी व एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा सभी सामग्रियों की जांच की गयी. एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में एंटी राइट गियर की जांच की गयी, साथ ही उसका डेमो दिखा गया. इस दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों को भी बुलाया गया था तथा उन्हें एंटी राइट गियर की जानकारी दी गयी. उनके बीच इसे वितरित किया गया, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे लाेग इसका इस्तेमाल कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है