लखीसराय.
दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन पर श्रावणी मेला को लेकर कांवरियों की भीड़ बढ़ गयी है. किऊल से सुल्तानगंज व बाबा धाम जाने के लिए कांवरिया यहीं से ट्रेन पकड़ने के लिए रकते हैं. कांवरिया किऊल स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए यहां दूर-दूर से पहुंचते हैं. ट्रेन पकड़ने के लिए झाझा, गया व बरौनी से कांवरिया पहुंचते हैं, जिससे कि किऊल स्टेशन पर देर शाम तक भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ट्रेन पकड़ने वाले भीड़ को लेकर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. किऊल आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से गश्ती की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

