13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान शुरू

एक दिवसीय प्रखंड अध्यक्षों व कार्यकर्तााओं के साथ संवाद व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

लखीसराय.

चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में एक दिवसीय प्रखंड अध्यक्षों व कार्यकर्तााओं के साथ संवाद व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एआइसीसी पर्यवेक्षक राकेश पासवान उपस्थति हुए. श्री पासवान ने कहा कि जिले के प्रत्येक परिवार तक माई-बहन योजना का फॉर्म व बीएलए 2 की समीक्षा और निगरानी पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को बनाकर रखनी है, किसी का भी वोट कटने न पाये एवं आगामी चुनाव की तैयारी के लिए बूथ स्तर पर सशक्त पकड़ बनाने के लिए मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान का आह्रान किया. वहीं जिलाध्यक्ष अमरीश कुमार अनीश ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ तरीके से चलाना ही नहीं बल्कि राहुल गांधी के विचारों और हालिया दिनों में राहुल गांधी द्वारा केंद्र और राज्य सरकार पर सीधा सवाल जो एक बड़ी आबादी को बेरोजगारी और भुखमरी के दलदल से निकलने के उपाय को भी आम जनमानस तक पहुंचाना है. राहुल गांधी के अनेकों कार्यक्रम जो समाज के भीतर समतामूलक अधिकार को स्थापित करें, उन विचारों को भी बिहार के हर गांव हर कसबे एवं आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाना मूल रूप से कांग्रेस पार्टी का मकसद है. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, शत्रुध्न सिंह, राम प्रसाद शर्मा, जिला महासचिव पंकज बर्मा, राजकुमार पासवान एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel