23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने पारंपरिक व समकालीन नृत्यों की दी प्रस्तुति

जिला मुख्यालय स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में सोमवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखीसराय.

जिला मुख्यालय स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में सोमवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने नृत्य, गायन, हास्य और कला जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकता एवं प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों एवं अतिथि निर्णायकों द्वारा किया गया. जिसमें नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक व समकालीन नृत्यों की प्रस्तुति दी. जिसमें प्रथम वर्ग सात की माही भारती, द्वितीय वर्ग सात के ही विराट तथा वर्ग छह की निष्ठा सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं हास्य प्रतियोगिता में बच्चों ने हास्य अभिनय, चुटकुलों एवं नाट्य शैली में प्रस्तुतियों से सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया. जिसमें प्रथम वर्ग चार के अमन राज, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से वर्ग छह की निष्ठा सिंह एवं संस्कृती आर्य रहीं, जबकि तृतीय स्थान वर्ग चार के आर्यन राज रहे. गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने शास्त्रीय, देश भक्ति व फिल्मी गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं. जिसमें वर्ग सात के श्रेयांश राज प्रथम, वर्ग सीनियर केजी के श्रेष्ठ मोहन द्वितीय व वर्ग छह की अश्मित तृतीय स्थान पर रहे. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता से अद्भुत चित्रों का निर्माण किया. जिसमें वर्ग चार के संगम राज साह प्रथम, वर्ग अष्टम की राखी कुमारी द्वितीय तथा वर्ग सात की स्रेजल साह तीसरे स्थान पर रहे. शिल्प प्रतियोगिता में वर्ग छह की आर्या कुमारी प्रथम, वर्ग अष्टम के तनीश कुमार द्वितीय पर रहे. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने सभी विजेता को उपहार प्रदान किया व उनका मनोबल बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel