10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी के लक्षण दिखने पर तुंरत जांच कराने की अपील

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आठ टीबी मरीजों को गोद लिया गया

सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आठ टीबी मरीजों को गोद लिया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. गोद लेने की प्रक्रिया के तहत मरीजों को नियमित दवा, पोषण किट तथा आवश्यक परामर्श दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि समय पर इलाज और संतुलित आहार से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से टीबी के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि 2025 में टीबी रोग के खात्मे को लेकर सरकार विभिन्न उपायों पर काम कर रही है. टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान अन्य संस्थाएं अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं. इसके लिए सरकार निक्षय मित्र बनने का मौका दे रही है. निक्ष्य मित्र बन कर कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है. अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं. उन्होंने प्रखंड के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिले के लोग, जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाएं निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की सहायता करने का संकल्प लें. सोमवार को सूर्यगढ़ा बाजार के स्वर्ण व्यवसाय शंभू कुमार वर्मा, जगदीशपुर के सुमित कुमार सिंह सहित अन्य निश्चय मित्रों द्वारा टीवी मरीजों को गोद लिया गया. वहीं हलसी में धीरा पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार द्वारा भी तीन टीबी के मरीजों को भी गोद लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel