13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहंदी प्रतियोगिता में अंजली प्रथम व कोमल को मिला दूसरा स्थान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीसराय इकाई ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन आरलाल कॉलेज में कराया

अभाविप के स्थापना दिवस पर आरलाल कॉलेज में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

लखीसराय.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीसराय इकाई ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन आरलाल कॉलेज में कराया. जिसमें सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन अभाविप के प्रांत छात्रा प्रमुख मोनालिसा घोष, प्रो. सुनीता कुमारी, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता व चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव नीरज कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह संयुक्त रूप से किया. मेंहदी प्रतियोगिता में अंजली कुमारी ने प्रथम स्थान, कोमल राज ने द्वितीय तथा मिताली राज ने तृतीय स्थान प्राप्त की मौके पर सफल प्रतिभागियों को इनामी राशि तथा 10 छात्राओं को बैग व सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद की स्थापना तथा परिषद के कार्यों के बारे में छात्राओं को बताया गया. साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गयी. अभाविप के जिला संयोजक ने मनीष यदुवंशी ने बताया कि अभाविप लखीसराय द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रा बहनों बीच में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल निर्माण करना मुख्य उद्देश्य रहा था. साथ ही अभाविप के उद्देश्य एवं कार्य पद्धति का अवगत कराया जाना भी रहा. अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जब जब राष्ट्रहित का विषय आया तब तब अभाविप कार्यकर्ता अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत छात्रा प्रमुख मोनालिसा ने कहा कि हम अभी के कार्यक्रमों में छात्राओं की बढ़ती सहभागिता ने स्वामी जी के उस सपने को साकार किया है जिसमें वह कहा करते थे कि राष्ट्र का पुनर्निर्माण असली मायने में तभी संभव होगा जब छात्रों के साथ छात्राएं भी कंधे से कंधा मिलाकर देश का नेतृत्व करते नजर आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel