13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच करोड़ की ठगी व डकैती मामले में आरोपी ने किया सरेंडर

पांच करोड़ रुपये ठगी के मामले में बुधवार को कबैया थाना के लाली पहाड़ी निवासी सुकुल साव ने रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

लखीसराय. मार्च 2023 हरियाणा के सोनीपत के व्यवसायी हरदीप दयाल को झारखंड में कोल माइंस दिलाने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगी के मामले में बुधवार को कबैया थाना के लाली पहाड़ी निवासी सुकुल साव ने रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मो नसीम अहमद ने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस की दबिश में आकर रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि सुकुल साव पर पांच करोड़ एवं डकैती को लेकर कांड संख्या 92/23 के तहत मामला दर्ज है. इस कांड में सुकुल साव को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज की गयी थी. इस मामले में किऊल जीआरपी के दो बड़हिया एवं झाझा के एक-एक पुलिसकर्मी को जेल भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि लगभग सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं या फिर कोर्ट में सरेंडर कर दिये हैं, मामले की जांच अभी जारी है. एक व्यक्ति के अकाउंट में 40 लाख व एक व्यक्ति के अकाउंट से 10 लाख रुपये बरामद किया गया था, जिसकी जांच पड़ताल जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 17 अगस्त को नवादा, शेखपुरा, किऊल जीआरपी की टीम रांची पहुंचकर आरोपी के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की. छापेमारी अभियान 20 अगस्त तक जारी रहा. इस कारण से आरोपी ने पुलिस दबिश में आकर रेल न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत की याचिका दाखिल की थी, लेकिन वहां पर सुनवाई करते हुए बेल रिजेक्ट कर दिया गया. इस कांड में संलिप्त नौ लोगों में से पांच पूर्व से न्यायिक हिरासत में है. जबकि स्थानीय कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी के निवासी मुकेश ठाकुर और रामाशीष साव उर्फ सुकुल साव फरार चल रहा था. जिनके विरुद्ध कुर्की वारंट निकला हुआ था. जबकि मुंबई के सारा मैडम के विरुद्ध इश्तिहार जारी हो चुका है. जीआरपी इंस्पेक्टर नसीम अहमद के नेतृत्व में स्थानीय कवैया पुलिस के सहयोग से मुकेश ठाकुर के घर की कुर्की की कार्रवाई की गयी. जबकि सुकुल साव के परिजनों द्वारा कल ही न्यायालय में समर्पण करने का आश्वासन देने पर फिलहाल कुर्की की कार्रवाई रोक दी गयी थी. बताते चलें की घटना के कुछ दिन पूर्व ही जिला मुख्यालय धर्मरायचक मोहल्ले के तनिक वर्मा को हिरासत में लिया गया था. जबकि इसके साथ चार रेल थाना के जवान बड़हिया रेल पुलिस पोस्ट के चंदन कुमार एवं पिंटू कुमार एवं किउल रेल थाना के दीपक कुमार एवं मोहम्मद एजाज पूर्व से ही जेल में बंद है. इस ठगी के सरगना के रूप में चिन्हित रामाशीष साव उर्फ सुकुल, मुकेश ठाकुर एवं सारा मैडम फरार चल रहे थे. मुंबई की रहने वाली सारा मैडम के विरूद्ध इश्तिहार जारी किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel