चानन थाने के कछुआ कोड़ासी क्षेत्र में आधा दर्जन शराब भट्ठी ध्वस्त
Advertisement
खोज नक्सलियों की, मिली शराब की भट्ठियां
चानन थाने के कछुआ कोड़ासी क्षेत्र में आधा दर्जन शराब भट्ठी ध्वस्त एक घर से 22 लकड़ी की सिल्ली, एक किलो चांदी सहित पौने तीन लाख नकद बरामद लखीसराय : रविवार की रात से एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एसटीएफ व चानन थाना पुलिस ने चानन थाना क्षेत्र के कछुआ कोड़ासी व […]
एक घर से 22 लकड़ी की सिल्ली, एक किलो चांदी सहित पौने तीन लाख नकद बरामद
लखीसराय : रविवार की रात से एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एसटीएफ व चानन थाना पुलिस ने चानन थाना क्षेत्र के कछुआ कोड़ासी व उसके आसपास के जंगली इलाकों में नक्सलियों की खोज में छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी अभियान में कोई नक्सली तो नहीं पकड़ाया, लेकिन एक अवैध कारोबारी के घर में छापेमारी के दौरान दो कंटेनर महुआ शराब, तस्करी के लिए रखी लकड़ी की 22 सिल्ली, एक किलो चांदी तथा 02 लाख 87 हजार रुपये नकद बरामद हुआ.
हालांकि कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए अवैध करोबारी बिजली कोड़ा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा़ वहीं बिजली कोड़ा के घर से थोड़ी दूर पर छापेमारी के क्रम में एक दालान पर आधा दर्जन शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया़
बोले एएसपी: एएसपी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि उनलोगों को जानकारी मिली थी की कछुआ निवासी बिजली कोड़ा अवैध कारोबार में संलिप्त है और उसकी नक्सलियों के साथ सांठगांठ भी है़ हालांकि नक्सलियों के साथ सांठगांठ के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है़, लेकिन बिजली कोड़ा ने अवैध कारोबार से संपत्ति जरूर अर्जित की है़
उसके घर की तालाशी लेने पर घर से जंगल से काट कर बनायी गयी लकड़ी की 22 सिल्ली, दो कंटेनर महुआ शराब बरामद किया गया जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया़ इसके अलावा घर से एक किलो चांदी का आभूषण, 02 लाख 87 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. इसमें 12 हजार रुपये का सिक्का था़ सिक्के का वजन लगभग 35 किलो था़ उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बिजली कोड़ा के घर से कुछ दूर पर बने दालान में आधा दर्जन शराब की भट्ठी मिली. इसे ध्वस्त किया गया़ उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित जिला पुलिस एवं एसटीएफ के जवान शामिल थे़
पुलिस मेरे पति को बेवजह कर रही परेशान
बिजली कोड़ा की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि जब्त सारा रकम मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रखा था. कमाई का जरिया यात्री मैजिक वाहन है जो कछुआ से मननपुर बाजार तक चलता है. उन्होंने कहा कि पुलिस मेरे पति (बिजली कोड़ा) को बेवजह परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा जब्त की गयी चांदी तथा राशि नहीं मिलेगी तब तक शादी कैसे होगी. घटना को लेकर लगभग दो दर्जन आदिवासी चानन थाना पहुंचे एवं पैसे व जेवर की मांग की, लेकिन प्रशासन ने जेवर व पैसे नहीं लौटाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement