17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर व गार्ड के लिए शयनकक्ष

पूर्व मध्य रेलवे के रेल मंडल दानापुर के अपर प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी ने गुरुवार को झाझा व किऊल जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने झाझा में आपातकालीन यान में कई यंत्रों को लगाने का निर्देश दिया जबकि किऊल जंकशन पर ड्राइवर व गार्ड के लिए तीन बेड वाले एक अतिरिक्त शयनकक्ष का निर्माण कराने […]

पूर्व मध्य रेलवे के रेल मंडल दानापुर के अपर प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी ने गुरुवार को झाझा व किऊल जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने झाझा में आपातकालीन यान में कई यंत्रों को लगाने का निर्देश दिया जबकि किऊल जंकशन पर ड्राइवर व गार्ड के लिए तीन बेड वाले एक अतिरिक्त शयनकक्ष का निर्माण कराने का निर्देश दिया.
लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत रेल मंडल दानापुर के अपर प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी ने गुरुवार को किऊल जंकशन पहुंच रेलवे के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने किऊल में रेलवे के रनिंग रूम के पास पौधरोपण भी किया़
एडीआरएम श्री प्रियदर्शी गुरुवार को झाझा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद धनबाद-पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस दोपहर लगभग डेढ़ बजे किऊल पहुंचे़ किऊल पहुंचने पर सबसे पहले एडीआरएम ने किऊल प्लेटफार्म संख्या 03 पर अवस्थित वातानुकूलित विश्रामालय में स्थानीय रेलवे अधिकारियों से समस्याओं की जानकारी ली़ जिसके बाद एडीआरएम सीधे स्टेशन के बाहर रेलवे के रनिंग रूम पहुंच वहां का निरीक्षण किया़ इस दौरान एडीआरएम ने एइएन अभिषेक साव को दो ड्राइवर सहित एक गार्ड के लिए तीन बेड वाले एक अतिरिक्त शयनकक्ष निर्माण कराने का निर्देश दिया़ इससे पूर्व उन्होंने रनिंग रूम में ट्रेन ड्राइवर एवं गार्ड के खाने-पीने की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए निरामिष एवं सामिष भोजन की अलग-अलग व्यवस्था रखने का रनिंग रूम प्रबंधक को निर्देश दिया़ आने वाली गरमी मौसम को लेकर रनिंग रूम में शीतल पेय की व्यवस्था के अलावे जगह-जगह कूलर लगाने का निर्देश दिया़ उन्होंने इस दौरान रनिंग रूम के शयनकक्ष, बाथरूम एवं बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया़ इस दौरान एडीआरएम के साथ दानापुर डिवीजन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरएन राय, सीनियर डीएमइ एके चंदन, डॉ आलोक कुमार, स्टेशन प्रबंधक एसके चौधरी, सीआइटी महेंद्र चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश झा, बुकिंग पर्यवेक्षक संजीव कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे़
झाझा. दानापुर रेल मंडल के सहायक प्रबंधक अतुल प्रियदर्शी ने गुरुवार को झाझा स्थित कई रेल कार्यालयों का निरीक्षण किया. दानापुर-टाटा एक्सप्रेस में लगे सैलून से अपने सहयोगियों के साथ झाझा पहुंचे एडीआरएम ने आपातकालीन सुरक्षा यान, आपातकालीन स्वास्थ्य यान,आपातकालीन दुर्घटना यान के अलावे मेमू शेड का जायजा लिया.
इस दौरान सभी आपातकालीन यान का अवलोकन करते हुए एडीआरएम ने उसमें मौजूद सभी यंत्रों को अद्यतन रखने, दुर्घटना हो जाने के दौरान रोशनी की कमी को दूर करने के लिये नया मशीन लगाने, लोहा आदि को काटने के यंत्र के अलावे अन्य कई मशीन आपातकालीन यान में लगवाने का निर्देश दिया. यान के निरीक्षण के बाद एडीआरएम ने अधीनस्थ कर्मचारियों को सभी मशीनों की देखरेख के अलावे अत्याधुनिक बनाये रखने का निर्देश भी दिया. उन्होंने बताया कि मोकामा-बाढ़ तक के स्टेशन पर किसी तरह की कोई दुर्घटना होने पर आपातकालीन यान को झाझा से ही ले जाया जाता है.
इसी कारण से इस स्टेशन पर रखे सभी आपातकालीन यान को अत्याधुनिक किया जा रहा है. बाद में एडीआरएम ने मेमू शेड का भी निरीक्षण कर वहां चल रहे प्रगति कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगे सैलून से लौट गये. मौके पर स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा, एसएम रवि गुप्ता, रेलवे नेता मुरारी सिंह के अलावा दानापुर, किउल के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें