10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग छात्रा के हत्या के नामजद अभियुक्तों ने किया आत्मसर्मपण

बड़हिया : प्रखंड के गंगासराय निवासी संजय सिंह की पुत्री साक्षी के हत्या में नामजद तीनों अभियुक्त रौशन कुमार, गौतम कुमार और चुन्नू कुमार ने सोमवार को लखीसराय न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस तीनों अभियुक्त को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. पुलिस पूछताछ के बाद ही […]

बड़हिया : प्रखंड के गंगासराय निवासी संजय सिंह की पुत्री साक्षी के हत्या में नामजद तीनों अभियुक्त रौशन कुमार, गौतम कुमार और चुन्नू कुमार ने सोमवार को लखीसराय न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस तीनों अभियुक्त को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. पुलिस पूछताछ के बाद ही हत्या के कारण का खुलासा होने के कयास लगाये जा रहे हैं. ज्ञात हो कि 03 अक्तूबर को नवरात्र पूजा के दौरान बड़हिया स्थित महारानी स्थान पूजा करने आयी संजय सिंह की पुत्री साक्षी का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था. चार अक्तूबर को छात्रा का शव हाथीदाह पुलिस ने जलालपुर हॉल्ट के रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद किया था.

शव की शिनाख्त नहीं होने पर रेल पुलिस ने 05 अक्तूबर को पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया व इसके बाद लावारिस समझ कर गंगा में बहा दिया. दूसरी ओर साक्षी के पिता को हाथीदाह जीआरपी द्वारा एक किशोरी का शव बरामद होने की सूचना मिली. इसके बाद वे सभी रेल थाना आये और शव का फोटो देख कर उसकी पहचान साक्षी के रूप में की. इसके बाद संजय सिंह ने बड़हिया थाना में जैतपुर गांव निवासी रौशन कुमार, चुन्नु कुमार व गौतम कुमार को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर 13 अक्तूबर को गंगासराय के सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप कैंडल मार्च निकाला था.

वहीं 16 अक्तूबर को गंगासराय के पास ही ग्रामीणों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की मांग को लेकर एनएच 80 जाम कर दिया था. इसके बाद एसपी अशोक कुमार ने एक सप्ताह के अंदर अभियुक्तों के गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया था. वहीं सोमवार को पुलिस दबिश की वजह से तीनों अभियुक्तों ने आत्मसर्मपण कर दिया. एएनएम व आशा की हुई बैठक फोटो संख्या 21बैठक में उपस्थित पीएचसी प्रभारी श्री कुशवाहा एवं अन्य लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित पीएचसी में सोमवार को सभी एएनएम व आशा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी अनिल कुमार कुशवाहा ने की.

बैठक में प्रभारी श्री कुशवाहा व सुधीर प्रसाद सिंह ने आशा व एएनएम द्वारा जमा की गयी संधारण पंजी की समीक्षा की व कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान प्रभारी द्वारा पिछले दिनों चलाये गये पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान आदि अभियानों में अपने ड्यूटी से अनुपस्थित आशा कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया. कई आशा ने कार्यालय द्वारा ससमय सूचना नहीं मिलने की शिकायत की. इस पर प्रभारी ने ससमय सूचना उपलब्ध कराने की बात कही व कार्यालय से लगातार संपर्क करने को कहा.

बैठक के दौरान एक आशा द्वारा रजौनाचौकी के बजाय तिलोखर में काम करने पर इसे नियम के विरुद्ध बताया. इन सभी बिंदुओं पर पीएचसी प्रभारी ने ध्यान देने की बात कही. मौके पर यूनिसेफ के अय्यर, कोडिनेटर सुधीर कुमार सहित आभा कुमारी, शांति कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें